Fri. Jan 3rd, 2025

जीत राम पुत्र श्री  रघु राम निवासी  गांव -जघाणा डा0 डुमैहर त0 अर्की जिला-सोलन  ने ब्यान किया कि आज दिनांक 22-10-2021 को शाम के समय जब यह व इसकी पत्नी नीमा देवी गांव जघाणा में अपने घर के उपर बांधे गए बैलों को पानी पिलाने के लिए घर से नीचे नलके के पास ले जा रहे थे तो रास्ते में सुनील कुमार पुत्र राजु व उसकी पत्नी आ गए व कहने लगे कि बैलों को कहां ले जा रहे है । सुनिल कुमार व उसकी पत्नी ने इनका रास्ता रोककर वही पड़े लकड़ी के डण्डे से मारपीट करनी शुरु कर दी । सुनील कुमार ने डण्डे से इसकी पत्नी के सिर पर मारा और इसे भी डण्डे से पीटा जिससे इसकी पत्नि के सिर मे और इसे चोटे आई है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग  धारा 341,323,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत  किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।