Fri. Sep 13th, 2024

18वें हिमाचल उत्सव के समापन अवसर पर आयोजक संस्था डायनामिक इंडिया युवा मंडल के संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट ने भी अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया। आठ दिन तक लगातार सैंकड़ो कलाकारों को मंच देने के बाद मुकेश शर्मा मिक्की भी संगीत के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से खुद को रोक नहीं पाए। मिक्की ने संध्या में दो गीत गुनगाए तो अपनी प्रबंधन और पेशवर क्षमता के बाद दर्शकों को अपनी संगीत की क्षमताओं से भी परिचय कराया। दर्शकों सहित मेहमानों ने मुकेश शर्मा की गायकी को खूब सराहा। इस मौके पर मुख्याअतिथी के तौर पर सोलन के विधायक डा धनीराम शांडिल, जाने माने सर्जन दम्पति डा संजय अग्रवाल सविता अग्रवाल, ग्रीन हिल्स के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा और उनकी धर्मपत्नी, एलआर ग्रुप की डायरेक्टर कैप्टन निशा धनखड़, जीनियस ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा, पेनसिया यूरोकयर के डा विनोद चौहान सहित कांग्रेस नेता सुरेंद्र सेठी, सरदार सिंह ठाकुर, जतिन साहनी, रोहित शर्मा भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि अवार्ड विनिंग संस्था डायनामिक इंडिया युवा मंडल प्रदेश के सबसे गैर सरकारी मेले हिमाचल उत्सव का आयोजन करता है। आठ दिन तक चलने वाले उत्सव में 8 सांस्कृतिक संध्याऐं, स्कूली प्रतियोगिताएं, कब्बडी सहित डेढ सौ से ज्यादा स्टाल्स और झूले आदि से ठोडो मैदान में खूब रौनक लगती है। कोरोना के दो साल के गैप के बाद लगातार 18 वां हिमाचल उत्सव इस साल 11 सितम्बर से शुरू हुआ और गत रविवार 18 सितम्बर को सम्पन्न हो गया।