Thu. Sep 12th, 2024

कृषि विभाग में कार्यरत डा० नरेन्द्र कुमार धीमान, अतिरिक्त कृषि निदेशक को विभागीय
अधिसूचना दिनाक 8 दिसम्बर 2021 के अंतर्गत कृषि निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की
गयी है I डा० धीमान ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है तथा हर पद पर रहते हुए
पूर्ण निष्ठां व् लगन से विभाग के कार्यों को करते रहें है साथ ही किसानों की
समस्याओं को सुलझाने हेतु हर समय प्रयासरत रहते हैं I डा० धीमान ने इस नयी जिम्मेदारी
के लिए हिमाचल सरकार का धन्यवाद प्रकट किया है I साथ ही सरकार व विभाग की उपेक्षाओं पर
खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिलाया है I डा० धीमान, का मानना है
कि कृषि विभाग की बीज प्रापण निति में सुधारीकरण की आवश्यकता है जिसके चलते प्रदेश के
अधिक से अधिक किसानो को इसके अंतर्गत स्वाबलंबन की ओर लाया जा सके व बाहरी राज्य पर

बीज की निर्भरता को कम किया जा सके I साथ ही डा० धीमान ने सभी विभागीय गतिविधियों व्
योजनाओं को भी पूर्णत ध्यान देने पर बल दिया, ताकि किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा
चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके I हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं
(श्रेणी-I) शिमला इकाई द्वारा, डॉ. नरेन्द्र कुमार धीमान को निदेशक पद का कार्यभार दिए
जाने पर बधाई दी तथा साथ ही माननीय मुख्य मंत्री हि० प्र०, माननीय कृषि मंत्री हि०
प्र० व् सचिव (कृषि )हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया