Thu. Dec 26th, 2024

डीएस ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटिड रायसन में पैकेजिंग, प्रोडक्शन तथा डिस्पैच हेतु भरे जाएंगे 15 पद

डीएस ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटिड रायसन में पैकेजिंग, प्रोडक्शन तथा डिस्पैच हेतु भरे जाएंगे 15 पद
कुल्लू 25 अक्तूबर। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि मै0 दत्त एंड एसोसियेट नजदीक बिग बाजार बददी द्वारा डीएस ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटिड रायसन कुल्लू में पैकेजिंग, प्रोडक्शन तथा डिस्पैच कार्य हेतु  पुरूष अभ्यर्थियों के 15 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र तथा इच्छुक पुरूष उम्मीदवार 29 अक्तूबर, 2021 सायं 5 बजे तक या इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को 9 हजार रूपए प्रति माह वेतन प्लस ईपीण्फ प्रदान किया जाएगा। कार्य स्थल रायसन कुल्लू होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 70183-47123, 94184-67502 पर संपर्क कर सकते हैं।
-0-