Sat. Dec 21st, 2024

मंडी, 19 जून । उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला में मानसून की आमद के मद्देनजर आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को चौबीसों घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने को अपने पूर्व इंतजाम चाक चौबंद रखें।
उपायुक्त डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में मानसून को लेकर आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।