मिनी सचिवालय में होगी गाड़ियों और कंप्यूटरों की नीलामी
कुल्लू स्थित राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की दो गाड़ियों जिप्सी और वैन की नीलामी 29 जून को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय के प्रांगण में की जाएगी।
बोलीदाता को बोली से पहले दस हजार रुपये की अग्रिम राशि एमएचसी थाना के पास जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को पचास प्रतिशत राशि मौके पर ही और शेष राशि गाड़ी लेने से पहले जमा करनी होगी। असफल बोलीदाताओं की अग्रिम राशि उन्हें लौटा दी जाएगी।
इन गाड़ियों के अलावा ब्यूरो के तीन कंप्यूटरों की नीलामी भी 25 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी। ब्यूरो के डीएसपी ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्यदिवस को उनके कार्यालय में आकर कंप्यूटरों का निरीक्षण कर सकते हैं।