Thu. Sep 19th, 2024

ड्राईविंग टैस्ट के लिए ई-माध्यम से दिए जाएंगे स्लॉट

मंडी, 9 फरवरी । वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि एसडीएम कार्यालय सदर के अन्तर्गत ड्राईविंग टैस्ट दिनांक 15 फरवरी, 2022 व 25 फरवरी, 2022 को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) लिए जांएगे। 15 फरवरी 2022 को होने वाले ड्राईविंग टैस्ट के लिए 10 फरवरी, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से ई-माध्यम से स्लॉट आवंटित किए जाएगे। इसमें परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन  के जरिये स्लॉट दिए जाएंगे।