Wed. Jan 15th, 2025

थाना प्रभारी जंजैहली ने पुलिस टीम के साथ गस्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर युव राज पुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव बजैहल डाकघर शिवाथाना तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के ढावा से 3750 ML  शराब मार्का सन्तरा बरामद की गई । आरोपी युव राज के विरुद्ध पुलिस थाना जंजैहली मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 05/2023 दर्ज की जाकर आगामी तफ्तीश अमल मे लाई जा रही है ।

ND&PS एक्ट  का मामला

  1. दिनांक 23.01.2023 को ए.एस.आई. दौलत राम ने पुलिस थाना सुन्दरनगर की टीम  के साथ यातायात चैकिंग के लिये पुंघ मे नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज बस मे सवार मनदीप दाहिया पुत्र श्री  राजेन्द्र निवासी गांव रोहाणा डाकघर तहसील व थाना खखोदा जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जे से 812 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी मनदीप दहिया के बिरुद्ध पुलिस थाना सुन्दर नगर मे  ND&PS एक्ट  की धारा 20 के तहत अभियोग संख्या 18/2023 दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मुकदमा मे तफ्तीश जारी है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. दिनांक 23.01.2023 को इन्द्र सिह पुत्र  श्री खेम सिह गाव जौली डाकघर गाडागुशैणी तहसील बालिचौकी जिला मण्डी हि. प्र. ने पुलिस चौकी बालीचौकी मे शिकायत दर्ज करवाई की पुष्प राज, नरेन्द्र कुमार व बिटू ने  इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकियां दी । आरोपियों के बिरूद्ध पुलिस थाना औट मे भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 506 व 34 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
  2. दिनांक 23.01.2023 को दीनानाथ शर्मा सपुत्र स्वर्गीय धनजय शर्मा गांव कठलग डाकघर पधियुं तहसील सदर मण्डी हि.प्र. ने थाना सदर मे हाजिर आकर तहरीर करवाया कि घनश्याम तथा देवी रुप ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट, गालीगलौज किया तथा जान से मारने की धमकियां दी । आरोपियो के बिरुद्ध पुलिस थाना सदर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 506 व 34 मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग मे आगामी तफ्तीश जारी है ।

  1. दिनांक 23.01.2023 को घनश्याम पुत्र रुप लाल गांव कठलग डाकघऱ पधियुँ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना सदर मे हाजिर आकर तहरीर करवाया कि दीनानाथ व उसके भाई ओम प्रकाश ने इसका व इसके पिता का रास्ता रोककर मारपीट, गालीगलौज किया तथा जान से मारने की धमकियां दी । आरोपियो के बिरुद्ध पुलिस थाना सदर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 504, 506 व 34 मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग मे आगामी तफ्तीश जारी है ।