Wed. Sep 11th, 2024

थाना सदर सोलन की टीम गश्त के दौरान HRTC Workshop बाई पास कथैड़ में मौजूद थी तो प्रकाश चन्द निवासी बसाल सोलन के कब्जा से कुल 4.59 ग्राम चिट्टा/हेरोईन बरामद की गई है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 21 ND&PS Act में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2.दिनांक 16.10.2022 को श्री नरेश कुमार निवासी धुन्दन (अर्की )जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसके चाचा राम दत ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इसके पशुओं का खेत में जाने का रास्ता लकड़ी व फट्टों को लगाकर बंद कर दिया । जब इसने अपने चाचा से रास्ता बंद करने का कारण पुछा तो इसके साथ राम दत ने गाली गलोच करके जान से मारने की धमकी दी। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 341,504,506,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक16.10.2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार 191 चालान किये जाकर कुल 36,300/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving=05, Rash/negligent/dangerous driving=04, Over Speeding = 16, Without driving license=03, Using mobile while driving= 03, Without helmet =53, Without seat belt = 13 तथा अन्य में 94 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त 14 चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अन्तर्गत किये गए तथा  1400/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया है।