Sat. Oct 12th, 2024

दिनांक 18-08-2021 को श्री विमल कुमार पुत्र श्रीमति सत्यावती निवासी गांव मकटोठी डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी, वर्तमान चालक हिमाचल पथ परिवहन निगम तारादेवी डिपो शिमला ने ब्यान किया कि दिनांक- 18.08.2021 की प्रातः वोल्वो बस न0 HP-63A-2846 में सवारियां लेकर शिमला से चला था । दिन के समय जब ये अपनी बस लेकर राष्ट्रिय राजमार्ग-5 कामली पुल से आगे पहुंचा तो पीछे से एक ट्रक न0- UP-92T-7181 तेज़ गति से आया और कंडक्टर साईड से बस को टक्कर मारता हुआ दूसरी लेन में चला गया । उपरोक्त ट्रक के चालक का नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री तेजपाल सिंह निवासी उत्तर प्रदेश है । इस हादसा में बस में बैठे एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। यह हादसा ट्रक चालक देवेन्द्र सिंह द्वारा ट्रक को तेज़ गति व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ । जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग धारा 279, 337 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।