Mon. Dec 2nd, 2024

मंडी, 25 फरवरी – देवता उपसमिति के संयोजक एडीएम श्रवण मांटा ने शिवरात्रि महोत्सव में पधारने वाले देवी-देवताओं, कारदारों और देवलुओं की आवभगत व ठहरने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को उपसमिति की बैठक ली।
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि महोत्सव में 216 देवी-देवताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। मंडी पधारने वाले देवी-देवताओं, कारदारों और देवलुओं के सत्कार व सुविधा के लिए सभी प्रबन्ध किए जा रहे हैं।
सर्व देवता समाज के प्रधान शिवपाल शर्मा ने देवी देवताओं, कारदारों और देवलुओं की आवभगत व ठहरने की व्यवस्था को लेकर अपने सुझााव दिए।
बैठक में देवता उपसमिति के गैर सरकारी व सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।