Wed. Jan 15th, 2025
STAFF REPOTER TARUN VERMA आज लगभग 12:45 के करीब अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज सुन्नी जिला शिमला के करीब एक हादसा पेश आया है । जिसमें दो दो बाइकों की आपस में टक्कर हुई है । जिसमें एक बाइक एचपी 52 बी 5117और दूसरी बाइक एचपी 62 4189 है ।जानकारी के अनुसार एसपी 62 4189 तेज रफ्तार से तातापानी की तरफ जा रहा था और दूसरी बाइक सुनी से  तातापानी की तरफ आ रही थी । इसमें से एचपी 52b 5117पर जो बाइक सवार मौजूद था उसको गंभीर चोटे आई है जिसको नजदीकी अस्पताल स्थाई स्थाई लोगों की मदद से पहुंचाया गया। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को भी काफी चोट आई है उसको भी नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया। इसमें स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा जिन्होंने मौके पर दोनों व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाया । हम समय-समय पर ऐसे हादसे देखते रहते हैं जिसमें कई व्यक्तियों की जान भी जा चली जाती है इसलिए कृपया इन वाहनों को आराम से और सुरक्षा से चलाएं ।