Mon. Dec 2nd, 2024

धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गांव डुंगी बैशकी डाकखाना भोजनगर जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया

धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गांव डुंगी बैशकी डाकखाना भोजनगर जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 05.11.2021 को इसकी माता जी व इसकी पुत्री श्री मोहन लाल के घर जा रही थी कि वहां पर यशवंत गाँव व पत्रालय  भोजनगर के पालतू कुत्ता ने इसकी साल की पुत्री मनंत को खा लिया जब इसने कुत्ते के मालिक यशवंत से उस सम्बन्ध में बात करनी चाही तो यशवंत कुमार इसकी माता जी व इससे बतमीजी करने लगा तथा जब इसने बेटी का टीका करण करने के लिये कहा तो उक्त शक्स ने केस करने की बात करने लगा । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 289 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा रही है ।