Tue. Oct 3rd, 2023

अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 08.03.2021अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पूजा देवी सुपुत्री श्री राजिन्द्र कुमार निवासी नागदेहरा डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 2.03.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार न0( एम0एच0-12क्यू0टी0-4605) को कार मूबर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स मैनेजर दीपक शर्मा से आनलाईन सम्पर्क करके गाडी को लाने के लिये 9000/- रुपये गूगल पेमैंट किया था लेकिन पैसे देने के वावजूद भी शिकायतकर्ता की उपरोक्त गाडी गन्तव्य तक नही पहुंची। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।