Thu. Dec 26th, 2024

मंडी, 10 नवंबर : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने नगर निगम मंडी के लिए वार्डों के अंतिम सीमांकन का आदेश जारी किया है। बता दें, नगर निगम मंडी को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रारूप प्रस्ताव को लोगों के निरीक्षण, आपत्ति तथा सुझावों के लिए 5 नवम्बर तक उपायुक्त कार्यालय और नगर निगम मंडी कार्यालय में रखा गया था।
उपायुक्त ने कहा कि प्रारूप प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पूर्व सभी सुझावों एवं आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है । इस अवधि में लोगों से प्राप्त सुझावों-आक्षेपों की छानबीन में कुछ को सही पाते हुए प्रारूप प्रस्ताव में आंशिक बदलाव किया गया है। बाकि दावे-आक्षेपों को छानबीन में आधारहीन पाते हुए निरस्त कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार नगर निगम मंडी को 15 वार्डों में बांटा गया है।