Mon. Dec 2nd, 2024

नरेन्द्र शर्मा पुत्र श्री वेद प्रकाश गांव जबालडा डा0 दनोली त0 ननखडी जिला शिमला ने ब्यान किया कि   यह  ड्राईवरी का पेशा करता है तथा आजकल यह गाडी No. HP52A- 5201 ट्रक पर बतौर चालक है। आज दिंनाक 06-10-2021 को प्रातः के समय यह अपने ट्रक को लेकर बाघी (शिमला) से सेब लोढ़ कर के चण्डीगढ़ की तरफ जा रहा था तो कण्डाघाट बाजार से पहले उतराई मे यह अपना ट्रक धीरे से चलाता हुआ अपनी साईड से जा रहा था तो एक ट्रक न0 UP41AT 7787 जो इसके पीछे से एक दम ओवर टेक करता हुआ बड़ी रफतारी से निकला व सामने से अपनी दिशा मे आ रहे एक ट्रक न0 PB10 FV 8563 से टकरा गया । इस हादसा मे दोनों ट्रकों का काफी नुकसान हुआ है तथा इन ट्रको की टक्कर से इसकी गाडी /ट्रक व सड़क मे साईड मे खडी तीन कारों HP13-1921  HP13A 8400, HP13 6078 को भी काफी नुकसान हुआ है। यह हादसा ट्रक चालक संतोष कुमार की लापरवाहीतेज रफतारी से चलाने के कारण हुआ। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 279 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।