Wed. Jan 15th, 2025

 नरेश कुमार निवासी अर्की जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि यह गाड़ी न0 HP07C1852 को चलाता हुआ पिपलुघाट के पास पहुचां तभी पिछे से गाड़ी HP11A-6408 का चालक राकेश कुमार अपनी कार को इसकी कार से ओवर टेक करते हुए तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाता हुआ लाया तथा इसकी कार को टक्कर मार दी। यह हादसा राकेश कुमार द्वारा कार को तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाने के कारण हुआ है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना अर्की में कार्यवाही अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  अमल में लाई जा रही है।

2.दिनांक 30.09.2022 को श्री रामलाल निवासी ममलीग जिला सोलन ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि इसे अज्ञात न0 से पैसे डालने को लेकर फोन पर सदेंश प्राप्त हुआ जिस पर इसने गुगल पे के माध्यम से कुल  57990 रुपये किसी अज्ञात व्यकित के खाते में जमा कर दिए । बार- बार फोन करने पर भी शातिर व्यकित ने इसके पैसे वापिस न दिए। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 420,120B भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3.दिनांक 30.09.2022 को श्री हरप्रीत सिंह निवासी पराशर कॉम्पलेक्स सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि यह अपने दोस्त मेहुल गुप्ता, शुभम शर्मा व लोकेश के साथ डेली बेली ढाबा नजदीक Anand Toyota  Show room के  पास मौजूद था तो रोहित ठाकुर ने बिना वजह अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर मारपीट की। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना  सोलन में अभियोग अधीन धारा 147,149,323 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

4.दिनांक 30-09-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 208 चालान किये जाकर कुल 29100/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Drunken driving =01,Rash/negligent/dangerous driving=01,Over Speeding=15, Without driving license =04, Using mobile while driving=08, Without helmet =70, Without seat belt =13, तथा अन्य में 96 चालान किये गये है।