Fri. Oct 11th, 2024

नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं की प्रवेष परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 अक्तूबर तक

नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं की प्रवेष परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 अक्तूबर तक

मंडी, 24 सितम्बर ।  प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पण्डोह दुष्यंत कुमार सिंह ने सूचित किया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय, पण्डोह में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में वर्ष 2021-22 में आठवीं कक्षा  में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नवोदय विद्यालय समिति या जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह की वैबसाईट पर ऑनलाईन भरे जा सकते हैं । ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 है ।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-282046, मोबाईल नम्बर 9816999573,8679905700 तथा 7018133747 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 से सांय 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं ।