Fri. Oct 11th, 2024

एसजेवीएन के अधीन देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में दिनांक 22/03/2021 को लघु एंव सूक्ष्म ऊद्यमों (under Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) हेतु वेंडर डेव्लपमेंट कार्यक्रम (Vendor Development meet ) का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख श्री आर० सी० नेगी एंव महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पी० एस० नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन एम०एस०ई० वेंडरस (MSE Vendors) को दिन प्रतिदिन पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट (Public Procurement) व जेम पोर्टल (GeM Portal) में हो रहे बदलावो के विषय में जागरूकता लाने हेतु किया गया । नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन GeM Business Facilitator श्री कुश त्यागी के सहयोग से किया गया । श्री कुश त्यागी द्वारा एम०एस०ई० वेंडरस को जेम पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी व इसके लाभो के विषय में अवगत कवाया गया ।
प्रापण एंव संविदा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राजीव कपूर द्वारा वेंडरस को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा लघु एंव सूक्ष्म ऊद्यमों को दिए जा रहे लाभो के विषय में अवगत करवाया गया और प्रेक्षागृह में उपस्थित एमएसई वेंडरस को भविष्य में निविदाओ में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में कोविड- 19 के नियमो का भी विशेष रूप से पालन किया गया।
इस दौरान परियोजना प्रमुख श्री आर० सी० नेगी ने अपने वक्तव्य में बताया की GeM पोर्टल से खरीदारी सरकारी विभाग को एक नए आयाम तक पहुचायेगा जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी जो की सेलर एवं बायर के लिए हितकारी सिद्ध होगी। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (वित एंव लेखा) श्री झंटू देव नाथ ने अपने प्रश्नों से सभी का ज्ञानवर्धन किया, इस वेंडर मीट में एनजेएचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 40 एमएसई वेंडरस उपस्थित रहे और उन्होने इस कार्यक्रम में अपनी विशेष रुचि दिखाई।
इस कार्यक्रम का कुशल आयोजन प्रापण एंव संविदा विभाग के समस्त सदस्यो द्वारा और मंच संचालन श्री आशीष ठाकुर, उप प्रबन्धक द्वारा किया गया तथा अंत में श्री राजेश नेगी, वरि प्रबन्धक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।