Sat. Jul 27th, 2024

भारतीय डाक विभाग द्वारा 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान डाक विभाग विभिन्न कार्यक्रमों व संगोष्ठीयों का आयोजन कर रहा है। डाक सप्ताह के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें तनीषा राणा पुत्री तरुण राणा निवासी भुंतर जिला कुल्लू से निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें कुमारी तनीषा राणा को ₹10000 पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। डाक सप्ताह के दौरान और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें डाक उपभोक्ताओं को डाक विभाग के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई । हिमाचल प्रदेश परिमंडल शिमला  चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मीरा रंजन शोरिन्ग  ने निबंध लेखन प्रतियोगिता की विजेता तनीषा राणा को सम्मानित किया।