Thu. Dec 26th, 2024

निरीक्षक धर्म सैन नेगी प्रभारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व कानून व्यवस्था ड्युटी घट्टी, कायलर आदि का रवाना था तो दिन के समय गाँव बैरटी पहुँचे तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि खेम सिंह पुत्र स्व0 हरि सिंह निवासी गांव शील, डा0 देवठी, तह0 व जिला सोलन अपने घर पर नाजायज तौर पर शराब रखता व बेचता है । जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार करके खेम सिंह के मकान गांव शील पहुंचे, जहां पर खेम सिंह उपस्थित मिला । खेम सिंह के मकान की तलाशी लेने पर मकान से कुल 24 बोतलें शराब देशी बरामद हुई । खेम सिंह उपरोक्त शराब को रखने बारे कोई भी लाईसैंस/ परमिट पेश न कर सका । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 39(1)(A) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है