Thu. Dec 12th, 2024

को भूतपूर्व प्रधान श्री नेत्र सिंह ग्राम पंचायत बसाल ने थाना पर दूरभाष द्वारा सूचना दी कि एक नेपाली युवक जो इसके पास किरायेदार है ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है । जिस सूचना पर प्रभारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित मौका बसाल पहुँचा । तस्दीक पर पाया गया कि मौका गांव कठार में श्री नेत्र सिंह के दो मंजिला मकान के धरातल मंजिल के एक कमरा में एक नवयुवक की लाश रस्सी के सहारे लटकी पाई गई जो रस्सी छत में लगे लोहे की कुण्डी के सहारे बंधी थी तथा रस्सी से युवक ने गले से फंदा लगा रखा था । ब्यानात गवाहन व पुछताछ पर पाया गया कि मृतक टेक बहादुर पुत्र श्री शेर बहादुर थापा निवासी गांव गऊमुखी, डा0 ठेलु, जिला पियुठान, आंचल रापती नेपाल उम्र-21 साल वर्तमान पता श्री नेत्र सिंह गांव कठार, तह0 व जिला सोलन, जो श्री नेत्र सिंह के पास रेत की खान पर काम करता है जिसके साथ कमरा में मन बहादुर, धन बहादुर भी रहते हैं जो मृतक टेक बहादुर दिनाक 22.08.2020 को काम पर न गया था उसके साथी प्रातः काम पर चले गए थे जब शाम को 8 बजे के कारीब काम से वापिस कमरा में आए तो अन्दर से दरवाजा बन्द था जो खटखटाने के बावजुद दरवाजा कोई नहीं खोल रहा था, दरवाजे को जोर से धक्का मारकर खोला गया तो अन्दर टेक बहादुर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर लटका पाया गया जो दम तोड़ चुका था । नाश का निरीक्षण किया गया नाश पर गले में फंदे के निशान के अतिरिक्त कोई अन्य बाहरी चोट के निशान न पाए गए और न ही कोई सुसाईड नोट बरामद हुआ है । जिस सन्दर्भ में धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।