Mon. Dec 2nd, 2024

नेरचौक क्षेत्र में 29 सितंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
मंडी, 26 सितंबर : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के 132 के.वी. उपकेन्द्र, उपमण्डल, बिजनी, मंडी के सहायक अधिशाषी अभियंता ई. मोहित टंडन ने बताया कि 132-33-11 के.वी. उपकेन्द्र रत्ती में उपकरणों के रख-रखाव व जरूरी मरम्मत के लिए 29 सितंबर मंगलवार को 11 के.वी. नेरचौक, गलमा, पैड़ी व इन्डस्ट्रीयल एरिया फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण नेरचौक, गलमा, पैड़ी, व इन्डस्ट्रीयल एरिया व आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मोहित टंडन सहायक ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।