Fri. Oct 4th, 2024

पंजाब & हरियाणा – हाई कोर्ट, चंडीगढ़ के माननीय न्यायधीश श्री महावीर सिंह सिंधु जी का दिनांक 11,जून,2021 को भारतवर्ष की महान एवं अत्यंत अनूठी जल विद्युत इकाई, नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत पावर हाउस में दौरा हुआ l परियोजना आगमन पर परियोजना प्रमुख श्री रवि चंद्र नेगी और श्री प्रवीन सिंह नेगी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने माननीय न्यायधीश का स्वागत किया तथा परियोजना का दौरा कराया l माननीय न्यायधीश ने विद्युत गृह के दौरे के दौरान प्रबंधन के कार्य को खूब सराहा, उन्होंने कहा की वर्तमान समय की कठिनाइयो का सामना करके जिस तरह परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बिना रुकावट विद्युत उत्पादन करके देश की विद्युत आपूर्ति को संचालित रक्खा है, वो अत्यंत सराहनीय तथा काबिले तारिफ है।
इस दौरान दिनांक 12, जून, 2021, जो की World Day Against Child Labour (‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’) के रूप जाना जाता है, माननीय न्यायाधीश ने बाल मजदूरी को रोकने एवं देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चे को पढ़ाए लिखाए जाने के विचार को प्रोत्साहित करने एवं जन मानस में इस विषय पर सकरात्मक संदेश देने हेतु पौधारोपण किया।