Fri. Jan 3rd, 2025

पराषर ऋषि मंदिर परिसर में सफाई अभियान
मण्डी 7 दिसम्बर, अंतर्राष्ट्रीय संत निरंकारी वार्षिक समागम के 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक ;वर्चुअलद्ध आयोजन के उपलक्ष्य में गत दिन कुल्लू से आई वंषिका दीप, आस्था दीप, बिलासपुर से रीना भारती, षिमला से नलिनि सिंह तथा मण्डी से मंजुला कुमारी ने पराषर ऋष्रि मंदिर परिसर में सफाई की । उन्होंने इस मौके पर लोगों को करोना संक्रमण से बचाव हेतु उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने तथा व्यक्तिगत सफाई व्यवस्था बनाये रखने बारे स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को पे्ररित किया तथा सभी के अच्छे स्वास्थ्य बारे प्रार्थना भी की ।