Mon. Dec 2nd, 2024

मंडी, 15 जून । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सर्किल ऑफिस, मंडी के मंडल प्रमुख विजय कुमार मुंजाल ने ऑफिस की ओर से मंडी जिला प्रशासन को सहयोग स्वरूप कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 68,390/- रुपये की सहायता राशि का चैक सौंपा है।
उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल को उनके कार्यालय में जाकर उक्त धनराशि का चैक भेंट किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस पुनीत कार्य के लिए पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस मंडी के सभी कर्मियों की सराहना की एवं आभार जताया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक, सुरेश कुमार बोध, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा स्कूल बाजार के वरिष्ठ प्रबन्धक राजू कुमार और अग्रणी जिला कार्यालय से प्रबन्धक राम नाथ बोध भी उपस्थित रहे।