Thu. Dec 5th, 2024

पुलिस थाना औट में प्रभारी पुलिस थाना ललित महंत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ

अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में प्रभारी पुलिस थाना ललित महंत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.11.2021 समय 6.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम जोडी में मौजूद था तो भूप सिंह सपुत्र श्री सरनपत निवासी गाँव जोडी, डाकघर  पनारसा तहसील औट की दुकान की तलाशी लेने पर भूप सिंह के कब्जा से 3000 मि.लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।