Thu. Sep 12th, 2024

पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम नाकाबदीं के दौरान कण्डाघाट चौक पर मौजूद थी तो दौराने चैकिंग HRTC  Bus No. HP63-5425 में सफर कर रहे युवक अभय कटोच निवासी निरमंड जिला कुल्लू के कब्जा से 02.31 ग्राम चिट्टा/हेरोईन बरामद की गई है। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 21 ND&PS ACT पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2.दिनांक 08.09.2022 को श्री परस राम निवासी देवठी जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि यह  मोटर साईकल न0 HP14B-3911 पर डियूटी के लिए जा रहा था तो सडक के किनारे खडी पिक अप नम्बर HP64-2871 के चालक नरेन्द्र ने पिक अप को तेज रफतारी व लापरवाही पूर्वक सड़क पर एक दम से मोड़ दिया जिससे यह मोटर साईकल सहित पिक अप में टकरा गया। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3.दिनांक 07-09-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 245 चालान किये जाकर कुल 11,500/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Drunken driving =02, Rash/negligent/dangerous driving=07, over speeding =12,Without driving license =14, using mobile while driving=05, Without helmet =39, Without seat belt =33,  तथा अन्य में 133 चालान किये गये है ।