Fri. Oct 11th, 2024

मुख्य आरक्षी विक्रम शर्मा अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित गश्त हेतु दिन के समय मोटर मार्किट स्यार, दाड़लाघाट में मौजुद था तो एक व्यक्ति कैरी बैग उठाए हुए आया, जो पुलिस पार्टी को देख कर बैग को फैंककर भागने लगा । जिस पर संदेह होने पर काबू किया जाकर नाम व पता पूछने पर अपना नाम गीता राम पुत्र श्री धनी राम निवासी गांव डमरास तहसील अर्की जिला सोलन बताया । उपरोक्त कैरी बैग को उठा कर चैक किया गया तो उसके अंदर से कुल 95 ग्राम अफीम बरामद हुई । जिस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 18 ND & PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।