Wed. Jan 15th, 2025

पुलिस थाना धर्मपूर के अंतर्गत मुख्य आरक्षी हेम राज ने  पुलिस टीम  के साथ अप्पर बरांग मे गस्त के दौरान संजीव कुमार पुत्र श्री सोहन सिंह निवासी अप्पर बरांग से 157 ग्राम चरस/कैनावीस बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मपूर मे ND&PS एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

 

2.     दिनांक 09.03.2023 को पुलिस थाना सदर मण्डी के अंतर्गत मुख्य आरक्षी भानू प्रताप ने पुलिस टीम के साथ गस्त/नाकाबंदी के दौरान खलियार के पास अभिषेक कुमार निवासी मलोग के कब्जा से 8.69 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की । आरोपी के बिरुद्ध पुलिस थाना सदर मण्डी मे ND&PS एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।