Thu. Sep 12th, 2024

पुलिस थाना पधर के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान जोगिन्द्र सिंह पुत्र श्री बशाखू राम के कब्जा से 881 ग्राम चरस बरामद की । आरोपी के खिलाफ ND&PS Act की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है तथा अन्वेषण जारी है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

दिनांक 02.03.2023 को पुलिस थाना पधर के अंतर्गत एक कार नम्बर HP02K-1392 जिसे चुन्नी लाल पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार चला रहा ने गाडी को लापरवाही से चलाते हुए धमेला सडक से नीचे गिरा दिया जिसमे कार चालक चुन्नी लाल तथा कार सवार भगवान सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह की मौका पर ही मृत्यू हो गई तथा एक अन्य कार सवार इस दुर्घटना मे घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल मण्डी मे भर्ती कराया गया है । आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।

छल करके का मामला

दिनांक 01.03.2023 को यतीश कुमार पुत्र श्री होशियार चन्द निवासी गांव गधौण ने पुलिस थाना सुन्दरनगर ने शिकायत दर्ज करवाई कि राहुल पुत्र श्री राम सिंह निवासी गांव व डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर ने इससे व इसके अन्य 03 दोस्तों को सरकारी अस्पताल मे क्लास फोर की नौकरी दिलाने की एवज मे इससे व इसके दोस्तो से लगभग 7 से 8 लाख रुपये ठग लिए । आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

हि.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत

 दिनांक 01.03.2023 को पुलिस थाना धनोटू के ए.एस.आई लाल सिंह पुलिस टीम के साथ गस्त पर रवाना थे तो गोपी चन्द पुत्र स्व.श्री पुनू राम गांव भडाण डाकघर सुराह तहसील बल्ह जिला  मण्डी के कब्जा से 02 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्ध पुलिस स्टेशन धनोटू मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।