Thu. Sep 12th, 2024

पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम जब यातायात चैकिंग डियूटी हेतु परवाणु में उपस्थित थी तो दौराने यातायात चैकिंग सूरज, हरप्रीत, गौरव शर्मा सभी निवासी कसौली, जिला सोलन से कुल 3.32 ग्राम हेरोईन  बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग  अधीन धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधीनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।