Wed. Jan 15th, 2025

अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34  भा.द.स पुलिस थाना सदर मण्डी के अन्तर्गत पुलिस चौकी कोटली मे श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री प्रेम लाल गांव वटाहर डा0 वलोह त0 कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 18.12.2022 को रोशन लाल, इसकी पत्नी हिमा देवी व गगन कुमार ने इसका व इसके पति का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकियां दी तथा गाली-गलौज किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. अभियोग संख्या 278/22 दिनांक 18.12.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34  भा.द.स पुलिस थाना सदर मण्डी के अन्तर्गत पुलिस चौकी कोटली मे श्री रोशन लाल s/o श्री रेलू राम गांव वटाहर डाक0 वलोह तह0 कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 18.12.2022 को खेम सिंह व उसकी पत्नी नर्वदा देवी बेटे गगन कुमार, ईश्वर, प्रोमिला, प्रेमलाल उसकी पत्नी निर्मला तथा जगदीश ने इसका व इसकी पत्नि तथा इसके बेटे का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकियां दी तथा गाली-गलौज किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 215/22 दिनांक 18.12.2022 अधीन धारा 341, 323 भा.द.स. पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर के अन्तर्गत श्री गंगा रांम पुत्र श्री लेगहा राम निवासी गाव व डाकघर टिक्कराऔ तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 17.12.2022 को विनोद कुमार पुत्र श्री प्रकाश सिंह निवासी गांव व डाकघर टिक्कराऔ तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी ने इसे धक्का देकर गिराया तथा रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 265/22 दिनांक 18.12.2022 अधीन धारा 147, 149, 323, 504, 506 भा.द.स. पुलिस थाना सुन्दरनगर के अन्तर्गत श्रीमति रीता देवी पत्नि श्री सोहन लाल निवासी गांव ठारु डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 18.12.2022 को चमारु, मुगला,  लता देवी,  ललीता, किरणा, राहुल, मस्त राम व राजा ने इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकियां दी तथा गाली- गलौज किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना से संबंधित मामला

  1. अभियोग संख्या 101/22 दिनांक 18.12.2022 अधीन धारा 279 भा.द.स. पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दर नगर के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी मे मुख्य आरक्षी सरोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 18.12.2022 को पुलिस चौकी मे सूचना प्राप्त हुई कि चौकी बाजार मे सडक दुर्घटना हुई है । दुर्घटना हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस चालक पवन कुमार तथा बोलेरो जीप चालक रोहित कुमार की लापरवाही व तेजरफ्तारी के कारण हुई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला

  1. अभियोग संख्या 99/18 दिनांक 18.12.2022 अधीन धारा 39 (1) हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धनोटू के अन्तर्गत स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 18.12.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर था तो देवेन्द्र कुमार सपुत्र श्री हरु राम गांव दरवेहड डाकघर रजवाडी  तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जे  से 04 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।