Fri. Oct 4th, 2024

हिम सुरक्षा अभियान के तहत किन्नौर जिला के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आज शुदारंग, एक नालू, लोअर कोठी सहित पूह में लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया।
तहसीलदार पूह ने बताया कि आज पूह पंचायत के वार्ड नं. 2,3,4 का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस, समाज कल्याण विभाग व स्थानीय प्रधान द्वारा दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 2 व 4 पर लगी पांबदियों को हटा दिया गया है, जबकि वार्ड नं. 3 में संक्रमण फैलने की संभावना के चलते यह पाबंदियां जारी रहेगी।
.0.

Attachments area