Sun. Oct 6th, 2024

प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक दलों द्वारा कोविड-19 के बचाव बारे में भी लोगों को जागरूक किया जायेगा ।
आज देव कला मंच करसोग द्वारा कुकलाह व थाची, संवाद युवा मंडल द्वारा हयूण पैहड तथा मंडप, जालपा कला मंच द्वारा भ्रौण तथा डण्डाल, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड द्वारा कुम्मी, मैरामसीत, सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा खुडडी खाहन व भद्रवाड़, कामाक्षा सांस्कृतिक लोक मंच द्वारा शाकरा व माहुंनाग, सरस्वती कला संगम बगषाड द्वारा निहरी व मलोह, अमर युवक मंडल खुनागी द्वारा मझोठी व चच्योट, सर्वोदय हिम जागरण कला मंच द्वारा मटरू व सैंथल, अनुषिका कला मंच नगवाई द्वारा कुफरी व गवाहण में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।