Fri. Oct 11th, 2024

प्रभारी थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित 12-15 बजे रात गश्त हेतू लिंक रोड दसेरन से धुन्दन नाकाबंदी में मौजुद था तो एक पिक-अप न0 HP65A-8140 सोलन की तरफ सें बिलासपुर मण्डी की तरफ जाने के लिए आई जिसे रोक कर चालक से इस गाड़ी में ले जाये जा रहे माल के बारे मे पता करने पर गाड़ी चालक घबरा गया तथा हड़बड़ा गया । चालक का नाम व पता पूछने पर अपना नाम चमन लाल पुत्र श्री कर्म दास गांव जजरोत डा0 बाल्ट तह0 बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 बतलाया । जो गाड़ी में कोई अवैध शराब इत्यादि होने की आशंका पर तिरपाल को खोल चैक करने पर कुल 150 पेट्टी शराब देशी में कुल 1800 बोतलें  मार्का संतरा व दो गत्ता पेट्टी शराब अंग्रेजी जिनमें एक गत्ता 12 बोतलें  शराब अंग्रेजी Officer choice तथा दुसरी गत्ता पेटी में कुल 12 अंग्रेजी शराब मार्का Old Monk प्रत्येक 750 ML बरामद हुई । उपरोक्त शराब के परिवहन करने बारे में  गाड़ी चालक चमन लाल उपरोक्त मौका पर कोई लाईसेंस/परमिट पेश पुलिस न कर सका ।   इस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 39(1)(A) आबकारी अधिनियम में  पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।