Fri. Sep 13th, 2024

अधीन धारा 21, 29 ND&PS Act पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर मे स.उ.नि. यशपाल प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 11.12.2022 को इसने गुप्त सूचना के आधार पर देश राज पुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी गांव बलोहल डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी, अमन भाटिया पुत्र श्री रोपेश भाटिया गांव व डाकघऱ बीड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगडा, निखिल पुत्र श्री राजीव राठौर निवासी गांव मुसेहरा डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्र नगर तथा राजेश कुमार पुत्र श्री अत्तर सिंह निवासी फ्लैट नम्बर 1941 बी. धनाश चण्डीगढ के कब्जे से 31 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अमल मे लाया जा रहा है । 

 

मारपीट से संबंधित मामले

  1. अभियोग संख्या 212/22 दिनांक 11.01.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा.द.स पुलिस थाना औट के अन्तर्गत श्री नोक सिंह पुत्र श्री हेम सिंह निवासी गांव व डाकघर कलहणी तहसील थुनाग जिला मण्डी के शिकायत पत्र पर पंजीकृत किया गया कि टिकमराम पुत्र श्री सोतू राम निवासी गांव घाट डाकघर कलहणी तहसील थुनाग जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौज किया व धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

  1. अभियोग संख्या 129/22 दिनांक 11.01.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा.द.स. पुलिस थाना धर्मपूर के अन्तर्गत निर्मला देवी पत्नी श्री जय लाल निवासी गांव खयालग डाकघर लौंगणी तहसील धर्मपूर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 11.12.2022 को हरवंश ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 367/22 दिनांक 11.12.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह के अन्तर्गत पूनम कुमारी पत्नि श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 11.12.2022 को आकाश पुत्र राकेश कुमार, सरोज पत्नि राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर कुम्मी ने इसके साथ मारपीट की व गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।