Thu. Dec 26th, 2024

शिमला, 06 फरवरी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड बसन्तपुर में 14 फरवरी, 2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करयाली में प्रातः 10 बजे जनमंच शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्री जनमंच गतिविधियों के तहत आज ग्राम पंचायत धरोगड़ा में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के 9 प्रमाण-पत्र बनाए गए तथा इसके अतिरिक्त 5 नामान्तरण तथा दो हलफनामा पत्र भी जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि इस जनमंच में क्षेत्र की ओगली, धरोगड़ा, बाग, हिमरी, करयाली, भराड़ा, डुमैहर व चेवड़ी ग्राम पंचायतों की जनता लाभान्वित होगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या से संबंधित शिकायत का आवेदन उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण व खण्ड विकास अधिकारी बसन्तपुर या संबंधित पंचायत सचिवों के कार्यालय में दिया जा सकता है ताकि समय रहते विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा सके।