Wed. Jan 15th, 2025
इस अवसर पर फलों के विकास , रंगत और आकार केलिए बायो अटलांटिस के उत्पादों के प्रयोग के बारे में बागवानों के साथ ज्ञान साझा किया गया क्योंकि एस्कोफाइलुम नोदूसम सम्पूर्णतय एक प्राकृतिक उपदाद है जिसका फलों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है |
इस अवसर पर बायो अटलांटिस कंपनी  के दक्षिण पूर्व एशिया निर्देशक  डॉ विजय भरद्वाज   , किसानमंच के निदेशक देव भरद्वाज ,  कुल्लू फल उत्पादक संघ के प्रधान प्रेम शर्मा , अवार्ड ऑफ़ एक्सकिलेंसे विजेता नकुल खुल्लर , डॉ जयंत शर्मा , प्रगतिशील बागवान  अनिल खुल्लर  , वेद ठाकुर , अनिल कायस्था , गौरव ठाकुर , और काफी पंचायत प्रधान एवम कई प्रगतिशील बागवानों ने इस शिबिर में  शिरकत की  |