Thu. Sep 12th, 2024

REPOTER TARUN VERMA   बीते दिन जिला पुलिस के हाथ एक सफलता लगी । जब पुलिस ने तारा देवी के पास नाका लगाया हुआ था कि पंजाब रोडवेज की बस में सवार व्यक्ति से 89 पॉइंट 89 ग्राम चिट्ठा और 3 पॉइंट 90 ग्राम एम डी एम ए प्राप्त हुआ। व्यक्ति भारी राज्य यूपी का रहने वाला है । जानकारी के अनुसार जब शिमला पुलिस ने तारा देवी के पास नाका लगाया हुआ था और पंजाब रोडवेज की बस को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार व्यक्ति जो कि यूपी का रहने वाला है कि तलाशी ली गई तो उसके पास से यह सामग्री प्राप्त हुई । पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति किसके कहने पर हिमाचल आया था और किसे यह सामग्री देने जा रहा था । याद रहे कि बीते दिनों ऐसे ही कई मामले बाहर से आने वाली बसों में पाए गए हैं बाहरी राज्यों से हिमाचल में नशा पहुंचाया जा रहा है। कौन यह नशा बाहरी राज्यों से मंगा रहा है रहा है इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है । पुलिस कार्यवाही में लगी है ।