Mon. Nov 4th, 2024

दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में दिनांक 6-08-2021 को प्रकाशित आधुनिक सब्जि एवं फल मण्डी पराला में बिना लाईसैन्स के व्यायापार कर रहे 46 आढती की खबर का जो प्रकाशन हुआ हैं, वह भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं, इस संदर्भ में प्रेस के माध्यम से सर्वसाधरण को सूचित किया जाता हैं, कि कृषि उपज मण्डी समिति शिमला एवं किन्नौर के अधिनस्त आने वाली किसी भी मण्डी एवं उप मण्डी में बिना लाईसैन्स के कोई भी आढ़ती सेब/सब्जी की खरीद फरोख्त का कार्य नहीं कर रहा हैं। जहाँ तक पराला मण्डी में कार्य कर रहे आढ़तियों की बात हैं, इस संदर्भ में सूचित किया जाता हैं, कि पराला मण्डी में 70 लोगों के बिना लाईसैन्स व्यायापार करने की बात हैं यह खबर तथ्यहीन, भ्रामक व झूठी हैं। पराला मण्डी में इस समय मात्र 39 आढती काम कर रहे व सभी लाईसैन्सी तथा मण्डी में बिना लाईसैन्स कोई काम नहीं कर रहा हैं, और न ही कोई कर सकेगा। उन लोगों से निवेदन हैं कि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर किसानों/बागवानों को भ्रमित न किया जायें
अतः सूचना प्रैस के माध्यम से जनहित में जारी की जाती