Sat. Oct 12th, 2024

बिना लाईसैन्स/ परमिट के देसी शराब लाकर ग्राहको को बेचने का धन्धा करता है

उप निरीक्षक शेर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी शहर सोलन कर्मचारियों सहित   गश्त व आबकारी अधि0 एवंम अन्य विशेष अधि0 के खोज कार्य हेतू चम्बाघाट बसाल रोड़  पर मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों  से सूचना प्राप्त हुई कि संजय ठाकुर पुत्र  श्री बीर सिंह निवासी  आँजी बड़ोगडा0  बड़ोगतहसील व जिला सोलन वर्तमान  चिकन विक्रेता  SK ENTERPRISE CHICKEN SHOP  चम्बाघाट अपनी दुकान मे बिना लाईसैन्स/ परमिट के देसी शराब लाकर ग्राहको को बेचने का धन्धा करता है । जिस सूचना पर एक रेंडिंग पार्टी तैयार की जाकर दुकान मुसम्मी संजय ठाकुर उपरोक्त पहुंचा जहां पर मुसम्मी संजय ठाकुर उपरोक्त अपनी दुकान पर हाजिर मिला जिसके दुकान की तलाशी लेने पर  दुकान के अन्दर  फ्रिज से   कुल 14 बोतल देशी शराब मार्का पैराडाईज  सन्तरा सील्ड शुद्धा बरामद हुई।  उपरोक्त शराब को  रखने  बारे संजय ठाकुर उपरोक्त कोई भी लाईसैन्स/ परमिट पेश पुलिस न कर सका ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन  में  अभियोग धारा 39(1)(A) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी  कार्यवाही  अमल में लाई जा रही है ।