Mon. Dec 2nd, 2024

जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में 26 जुलाई, 2020 की अर्धरात्रि 12.00 बजे से 28 जुलाई, 2020 की प्रातः 6.00 बजे तक किए जाने वाले पूर्ण लाॅकडाउन के दृष्टिगत यातायात एवं लोगों के नियमन एवं बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्षेत्र को 07 सेक्टर में बांट कर सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार सेक्टर-1 नालागढ़ में भाटियां, भोगपुर, दभोटा, ढांग निचली, गोलजमाला, खेड़ा, किरपालपुर तथा नगर परिषद नालागढ़ क्षेत्र के लिए कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 98051-19444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सेक्टर-II में मंझोली, माजरा, प्लासीकलां, रडियाली, राजपुरा तथा सनेड़ क्षेत्र के लिए कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार नालागढ़ आशा राम को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 94189-15873 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सेक्टर-III में बघेरी, बगलेहड़, बैरछा, बरूणा, घोलोवाल, मस्तानपुरा एवं करसोली क्षेत्र के लिए कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार पंजेहरा तुलसी राम को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 70181-65022 एवं 98163-05813 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सेक्टर-IV में जोघों, जगतपुर, कश्मीपुर, खिलियां, नवाग्राम एवं पंजेहरा क्षेत्र के लिए खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 98168-01411 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सेक्टर-V बद्दी क्षेत्र में बरोटीवाला, सूरजपुर, मंधाला एवं कालूझिंडा क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण बद्दी में तैनात संकल्प गौतम को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 98169-46708 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सेक्टर-VI में भटोलीकलां, लेही, गुल्लरवाला, हरिपुर संडोली, थाना, मलपुर एवं नगर परिषद क्षेत्र बद्दी के लिए कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 94184-75338 तथा 70183-23938 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सेक्टर-VII में ढेला, मंधाला, किशनपुरा, लोधीमाजरा, मानपुरा एवं नंदपुर क्षेत्र के लिए कार्यकारी दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार बद्दी बलराज नेगी को सेक्टर ड्यूटी दण्डाधिकारी तैनात किया गया है। उनसे मोबाइल नम्बर 94181-40690 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उपरोक्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करें तथा यह सुनिश्चित बनाएं कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र से बाहर एवं अन्दर कोई आवागमन न हो। उपरोक्त सभी अधिकारी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पग उठाएंगे।
उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा कानून एवं व्यवस्था के लिए समग्र प्रभारी होंगे तथा सफल लाॅकडाउन के लिए उचित समन्वय स्थापित करेंगे