Wed. Jan 15th, 2025

बॉलीवुड को गंदा कहने वाली खुद परोसने वाली है गंदी बात डीआर शिरीष के डायरेक्टर देव शर्मा ने बताया कि बॉलीवुड को गंदा कहने वाली कंगना  राणावत खुद रियलिटी शो के जरिए गंदगी परोसने जा रही है उन्होंने कहा कि लॉक अप में कंगना रावत बोल्ड और एडल्ट वेब सीरीज की तर्ज पर शूट करने जा रही है  जिसको कंगना ने लॉकअप नाम देकर एक रियलिटी शो की पोशाक पहनाने की कोशिश की है उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस रियलिटी शो में दिखाया जाएगा देखने के बाद खुद ही लोगों को पता लगेगा कि यह एक एडल्ट वेब सीरीज है या रियलिटी शो कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड को गाली देने वाली कंगना राणावत कुछ इस तरह के शो करने जा रही है इसके लिए हमें खेद है उन्होंने कहा कि अगर कंगना सच में कुछ अच्छा करना चाहती तो एक अच्छा और साफ सुथरा रियलिटी शो  लेकर आती ना कि जिस तरह का वो लेकर आ रही है उस तरह का शो लेकर आती साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि शायद कंगना हिमाचल तथा भारत की सभ्यता को पूर्ण रूप से भूल चुकी है तथा उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया है कि अगर इस शो में न्यूडिटी पड़ोसी तो दर्शक इस शो का बहिष्कार अवश्य करें ताकि एंटरटेनमेंट जगत को बदनाम ना किया जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही Dr सीरीज एक सच में रियलिटी शो लेकर आने वाला है आम लोगों का और खास लोगों का मिलाजुला रियलिटी शो होगा जिसे दर्शक सच में एक रियलिटी शो की पहचान करेंगे कंगना राणावत के शो में अधिकतर ऐसे लोगों को दिया गया है जो एडल्ट वेब सीरीज कर चुके हैं तथा एडल्ट इंडस्ट्री में एक जाने-माने नाम है इस शो को देखने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही दर्शकों को उसके बारे में पता चल जाएगा तथा उन्हें उम्मीद है कि दशरथ इस शो का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे