Mon. Mar 27th, 2023

भगत राम पुत्र श्री बरड़ू राम निवासी गाँव बानन डा0 पिपलुघाट तहसील अर्की जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह ग्राम पंचायत सुरजपुर का पंचायत उप- प्रधान है । दिनांक 22-08-20 को शाम के समय पिपलुघाट चौक पर निर्माणाधीन पंचायत घर भवन का मौका निरीक्षण कर रहा था तो ललित कुमार पुत्र श्री काँशी राम निवासी पिपलुघाट इसके साथ उपरोक्त कार्यको लेकर बहसबाजी करने लगा व इसके उपर हाथ उठाया । उसको देखकर उसके पिता काँशी राम व बेटा हेमन्त कुमार घटनास्थल में आकर इसके साथ गाली- गलौच करने लगे तथा हेमन्त इस पर जोर से थप्पड़ों की बौछार कर दी ।इसको उन लोगों ने पकड़ लिया तथा लड़ते- लड़ते यह लोग इसे दुकान के सामने ले गये जहाँ पर ललीत कुमार की पत्नी गाली गलौच व मारपीट करने लगी तथा उन लोगों ने इसे जान से मारने की धमकियाँ दी। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 323,504,506 ,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।