Thu. Sep 19th, 2024

शिमला, 30 मई
भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन शिमला में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के देश भर के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन को दूरदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। माई गोव वेबसाइट के माध्यम से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को वेबकास्ट करने का प्रावधान भी है, जिसमें लोग स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया चैनलों जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम के माध्यम से भी कार्यक्रम देखा जा सकता है।
इस सम्मेलन को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया है। सम्मेलन में लाभार्थियों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे संवाद से जहां इस योजना के संबंध में जागरूकता आएगी, वहीं सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रम के प्रति लोगों का बहुमूल्य फीडबैक भी प्राप्त होगा।
यह सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ और वेलनेस केंद्र व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य और उनके जीवन पर पोषण, आजीविका तथा वित्तीय समावेशन से उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में चर्चा करेंगे।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक रिज मैदान पर किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे प्रारम्भ होगा, जिसे 11 बजे शिमला से होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा।