Sun. Oct 6th, 2024

16 अक्तूबर, 2021
भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश के कुछ जिलों सहित किन्नौर जिला में भी 17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर, 2021 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिले में भारी बारिश की आशंका के मद्ेदनजर जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकोें व पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे ऊंचाई वाले स्थानों व नदी-नालों के किनारे पर जाने से बचें तथा अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिले के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, पर्वतारोहणी एवं नागरिकों से भी आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा संबंधी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन, प्रचालन केंद्र रिकांग पिओ के दूरभाष नम्बर 01786-223151,52,53,54 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें।