Thu. Sep 12th, 2024
एफओबी शिमला के प्रमुख श्री अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का विषय था आज़ादी का अमृत महोत्सव।प्रदर्शनी में भारत की आज़ादी , स्वतंत्रता सैनानियों और स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को दर्शाया गया। साथ ही हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों को भी चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया जिससे लोगों को काफ़ी जानकारी मिली। चित्र प्रदर्शनी में रोज़ाना आज़ादी से जुड़े सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वालों को इनाम भी दिए गए । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी प्रदर्शनी में लोगों को आज़ादी से जुड़े विषयों से अवगत करवाया गया।
प्रदर्शनी के अंतिम दिन महिला दिवस के मौक़े पार मंडी के गिर्ल्स सीनियर सेकंडेरी स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में
ने पहला स्थान महक, दूसरा स्थान हिमांशी और तीसरा स्थान कामिनी ने हासिल किया। इस मौक़े पर स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती ज्योत्सना भुट्टा, अध्यापक देवेंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले भी 28 फ़रवरी से आठ मार्च तक मंडी के स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी जिसमें
पबच्चों ने अपने हुनर से , अपनी कला से आज़ादी के अमृत महोत्सव को दर्शाया.  साथ ही उन्होंने क्विज़ में आज़ादी से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए।