Thu. Sep 12th, 2024

भुंतर वैली ब्रिज जरूरी मरम्मत के चलते रहेगा बंद- उपायुक्त कुल्लू

कुल्लू 29,सितंबर- उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते भुंतर वैली ब्रिज 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 के बीच में यातायात के लिए बंद रहेगा। उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दूरभाष के माध्यम से उन्हें जानकारी प्रदान की गई कि वैली ब्रिज पर लगातार वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है जिसके चलते इस ब्रिज का मरम्मत कार्य जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा अवगत करवाया गया की मरम्मत कार्य को नॉन पीक आवर्स के दौरान किया जाए ताकि आम जनता को अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भुंतर वैली ब्रिज जरूरी मरम्मत कार्य के चलते 2 दिनों तक यातायात के लिए बाधित रहेगा।
.0.