Thu. Dec 26th, 2024

मंडी 11 जनवरी : मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण से पहले सोमवार को इसे लेकर बड़े पैमाने पर पूर्वाभ्यास किया गया। जिला में 111 स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण का ड्राई रन हुआ। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर वैक्सिनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रत्ती में आयोजित ड्राई रन में उपस्थित रहे। यहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत भी की। बाद में उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कॉलेज नेरचौक में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा टीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे लेकर पूरा मैकानिज्म विकसित करने के साथ कोल्ड चेन, परिवहन व भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।